प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस लाइन में पुलिस ने सीपी अजय कुमार मिश्रा की अगुवाई में कर्तव्यनिष्ठा की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को मान प्रणाम देते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सीपी अजय कुमार मिश्रा के अलावा एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी, डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल, डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव, डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल, एसीपी कोतवाली आईपीएस निमिष दशरथ पाटिल, एडीसीपी क्राइम सच्चिदानन्द, एडीसीपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा, एडीसीपी प्रोटोकॉल विरेंद्र सिंह, एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार सिंह, एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा, एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल, एसीपी अंकुर विहार रविप्रकाश सिंह, एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय, एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी ट्रैफिक पूनम मिश्रा, एसीपी एलआईयू प्रियांशी पाल व आरआई ऊदल सिंह के अलावा ४७ एवं ४१ वीं वाहिनी पीएसी के अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करके शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्घांजलि देने के लिये दो मिनट का मौन भी रखा। बता दें कि ये पुलिस स्मृति दिवस चाइना बॉर्डर पर १९५९ में हुई लड़ाई के दौरान शहीद होने वाले वीर जवानों की याद में मनाया जाता है।