मसूरी/गाजियाबाद (युग करवट)। मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्रचंद्र पंत की टीम ने आबकारी विभाग के साथ ईस्टर्न पेरीफेरल पर चेकिंग करते हुए एक महिंद्रा पिकअप मिनी ट्रक में तस्करी करके लाई गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद कर ली। एसीपी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान जो शराब पकड़ी गई है उसकी कीमत लगभग ६ लाख है। जिस गाड़ी में छुपाकर शराब लाई जा रही थी उसके कागज देखने के बाद यह पता चला है कि इस गाड़ी का मालिक शारूख निवासी नई बस्ती शामली है। पुलिस अब तस्कर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।