प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली को मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में पिंक पुलिस विंग की १३ स्कूटी व २० स्कार्पियो, टाटा सूमों शामिल हुई। विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच ने कहा कि नारी नहीं नारायणी है, आम इंसान और जीव-जन्तु की बात तो छोडिय़े इसका तो नारायण भी ऋणीं हैं। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि गाजियाबाद कमिश्नरेट नारी शक्ति को सबल बनाने और उन्हें पूर्ण सुरक्षा देने के लिये कई योजनाऐं चल रही हैं। महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली के शुभारंभ के समय आयोजन की मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच, सीपी अजय कुमार मिश्रा, एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी, डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव, डीसीपी ट्रांस हिंडऩ शुभम पटेल, एसीपी कोतवाली आईपीएस निमिष पाटिल, डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल, एडीसीपी क्राइम सच्चिदानन्द, एडीसीपी ट्रेफिक रामानन्द गोयल, एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल, एसीपी पूनम मिश्रा, एसीपी एलआईयू प्रियांशी पाल,आरआई ऊदल सिंह, महिला थाना प्रभारी प्रगति सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने गुब्बारे उड़ाकर नारी शक्ति को और सबल बनाने का संकल्प भी लिया। मंच का संचालन शिक्षाविद्य पूनम शर्मा ने किया और उनका सहयोग वंदना चौधरी ने किया।