गाजियाबाद (युग करवट)। दो दिन पूर्व साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी अनस मलिक के साथ हुई लूट में पुलिस के हाथ कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जिनकी बिन्हा पर अधिकारी कह रहे हैं कि इस वारदात का खुलासा करने में अब देर नहीं लगेगी। इस संदर्भ में डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी के साथ हुई लूट के खुलासे के लिये उनकी टीम व क्राइम ब्रांच सहित आधा दर्जन टीम लगी हुई हैं। पुलिस अब तक जहां सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है, वहीं दो दर्जन से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों, बदमाशों से पूछताछ भी कर चुकी है।