गाजियाबाद (युग करवट)। अपराधियों की धर-पकड़ के लिये सीपी अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ६ वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस की पकड़ में आये वांछित अभियुक्तों में जहां एक २५ हजार का इनामी बदमाश यामीन है तो वहीं लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की परमहंस विहार कॉलोनी में हुई जय कुमार नामक कामगार की हत्या में वांछित जयराम निवासी लक्ष्मी गार्डन भी है। इसके अलावा अन्य चार थानों की पुलिस ने भी विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।