गाजियाबाद (युग करवट)। पिता के डाटने के बाद रहस्यमय हालात में लापता हो गये छह साल के अबोध बच्चे टिन्कू पुत्र रविकुमार निवासी गली नंबर २ सेवानगर घूकना को नन्दग्राम थाने के एसएचओ सचिन कुमार मलिक की टीम ने वैज्ञानिक एवं भौतिक माध्यमों का सहारा लेते हुए मात्र १५ घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। नन्दग्राम थाने के एसएचओ सचिन कुमार मलिक की तत्परता के चलते जहां एक अप्रिय घटना घटित होने से बच गई वहीं पुलिस ने बच्चे और उसके परिजनों के चेहरों पर भी अमिट मुस्कान लाने का काम कर दिखाया।