गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाने के एसएचओ देवपाल सिंह पुण्डीर की टीम ने मुखबिर की सूचना एवं सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो के आधार पर वसुंधरा स्थित डबास प्लॉजा में स्थित लुक्स सैलून के अंदर छापा मारकर वहां अवैध रूप से सचालित किये जा रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हुक्का बार संचालक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया और मौके से कई हुक्के व पाईप, हुक्के की प्लेट, कॉइल पैकेट व तंबाकू समेत अन्य सामग्री बरामद की। इस संदर्भ में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा हैं उनके नाम हुक्का बार संचालक व जावेद निवासीगण पसौंडा टीला मोड़ हैं।