नोएडा (युग करवट)। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने वर्ष 2022 से अब तक कुल 36 मामलों में पकड़ी गई 776 लीटर अवैध शराब को बुधवार को नष्ट कर दिया है। इसकी बाजार में कीमत कारी 5 लाख है। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन तृतीय ने इस मामले में 12 अक्टूबर 2023 को आदेश दिया था। 25 अक्टूबर को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीया सौरव श्रीवास्तव की उपस्थिति में शराब को नष्ट कराया गया। एसीपी सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने थाना परिसर में जेसीबी की सहायता से एक गड्ढा खुदवाया तथा वहां पर अवैध शराब की बोतल को दबाकर नष्ट किया गया।