गाजियाबाद (युग करवट)। कौशांबी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर तीन स्नेचरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों कीमत के दो मोबाइल व दो बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने जिन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है उनके नाम समीर, प्रिंस व अयान है। जबकि समीर का साथी आकाश फरार हो गया। डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि ये दोनों गैंग दिल्ली-एनसीआर में लूट व स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं।