गाजियाबाद (युग करवट)। ट्रोनिका सिटी थाने के एसएचओ प्रदीप त्रिपाठी की टीम ने दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में ऑन डिमांड वाहन चुराने वाले कुख्यात मुकीम गैंग के पांच शातिर वाहन चोरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना के बाद पकड़े गये वाहन चोरों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये गये एक दर्जन से अधिक वाहन बरामद हुए। साथ ही बदमाशों से की गई पूछताछ में उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में हुई वाहन चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना मुकीम है। यह गैंग वाहन चुराने से पहले रेकी करता है। पुलिस के अुनसार मुकीम गैंग अब तक सैंकड़ों वाहनों को चुराकर कई राज्यों की पुलिस के लिये नासूर बन चुका था। इस गैंग के हर अपराधी को अलग-अलग जिम्मेदारी मिली हुई थी।