कई चोरियों का खुलासा, लाखों का माल बरामद
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। निवाड़ी थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह की टीम को उस समय भारी सफलता हाथ लगी कि जब पुलिस ने अंतर्राज्जीय स्तर के चोरों के गैंग को दबोच लिया।
सरगना सहित पकड़े गये चोरों के पास से एक दर्जन से अधिक मोटर व कटे हुए मोटर के अलावा पिकअप वैन और अन्य सामान बरामद हुआ। साथ ही दिल्ली एनसीआर के अलावा कई जिलों में हुई विद्युत उपकरणों की चोरी की अनेक वारदातों के खुलासे की बात भी पुलिस ने कही। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार करके लाखों का चोरी का माल बरामद किया है उस गिरोह का सरगना कुलदीप त्यागी सरगना है।
इसके अलावा इस गैंग के पप्पू व गुडï्डू सहित छह चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। चोरों से की गई पूछताछ में उन्होंने आधा दर्जन से अधिक विद्युत मोटर व उपकरणों की चोरी निवाड़ी क्षेत्र में ही अंजाम देना स्वीकार किया। इस गैंग के हर सदस्य का अलग-अलग काम होता है। यह गैंग चोरी की वारदात करने से पहले रैकी करता है और मौका मिलते ही मोटर, पंप और अन्य उपकरण चोरी करके रफुचक्कर हो जाता जाता है। पुलिस इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।