प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आगामी नगर निकाय चुनाव को बाधारहित एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये कृतसंकल्पित कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे आपराधिक, शरारती एवं अराजक तत्वों को चिन्हित करके उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो चुनाव में गड़बड़ी अथवा विघ्न डाल सकते हैं। यह जानकारी देते हुए चुनाव नोडल अधिकारी एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि अब तक पुलिस ने लगभग सवा चार सौ लोगों को १०७/११६ में मुचल्लका पाबंद किया है। इसके अलावा सवा बारह सौ से अधिक हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने के लिये उनके मकानों व ठिकानों पर दस्तक देकर उन्हें चेतावनी दी है। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि इस समय जनपद में १४०० से अधिक हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट खुली हुई हैं। इनमें से दो दर्जन से अधिक एसएच का देहांत हो चुका है। वहीं अभी भी लगभग ड़ेढ़ सौ एचएस ऐसे हैं जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिये जहां मुचल्लकों में पाबंद करने की प्रक्रिया जारी है वहीं शातिर अपराधियों माफियाओं, गुंडा-मवालियों, गैंगस्टरों व आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को भी लगातार चिंहित करके उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।