गाजियाबाद (युग करवट)। मोदीनगर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न तरह का प्रलोभन देकर भोले-भाले लोगों विशेषकर नाबालिग लडक़े-लड़कियों व युवक-युवतियों का धर्मांतरण करवाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस रैकेट पर उस समय कार्रवाई कीजब कुछ दिन पूर्व शाहजहांपुर में रहने वाले आशीष नामक युवक ने तहरीर देकर उसके गांव में रहने वाले मां-बेटे पर धर्मांतरण करवाने की बात पुलिस को बताई। उक्त सूचना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धर्मांतररण करवाने में शामिल मां-बेटे और उसके गैंग के अन्य सदस्यों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी थी। इस संवदेनशील एवं सनसनीखेज प्रकरण में मोदीनगर पुलिस को उस समय सफलता मिली कि जब मुखबिर की सूचना के बाद रोहित व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इससे पहले भी कमिश्नरेट पुलिस कई थाना क्षेत्रों से धर्मांतरण करवाने वाले गिरोहों पर शिकंजा कस चुकी है।