गाजियाबाद (युग करवट)। नन्दग्राम थाना पुलिस अगर तत्परता एवं सजगता ना दिखाती तो एक संगीन वारदात की संभावना जरूर बलवती हो जाती। जी हां यहां यह बात इसलिये कही जा रही है क्योंकि नन्दग्राम थाना क्षेत्र की दीनदयालपुरी में रहने वाली १० वर्षीय बच्ची खेलते समय रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी। उक्त अपराधिक घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ नन्दग्राम सचिन कुमार मलिक ने न केवल बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करने में देरी लगाई बल्कि उसे कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद करके उसके परिवार को बड़ी खुशी प्रदान कर दी।