मोदीनगर (युग करवट)। नगर पालिका के वार्ड-20 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी संजीव चिकारा व तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अचार संहिता के उल्लंघन समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब दो बजे वार्ड-20 से भाजपा सभासद प्रत्याशी संदीप उर्फ मोनू फूलवाला ने वार्ड के ही एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा शराब बांटे जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद मोनू ने अपने समर्थकों के साथ गोविंदपुरी स्थित वाल्मीकि पार्क के पास पुलिस की एक गाड़ी में सवार उक्त प्रत्याशी व तीन पुलिसकर्मियों को शराब के साथ दबोचकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पूर्व ही मोनू व आरोपी प्रत्याशी और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान भीड़ ने आरोपी प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।खास बात यह है कि पुलिस ने मामले की सूचना देने वाले भाजपा सभासद प्रत्याशी संदीप और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया हुआ है। एसपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक इस मामले में आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी संजीव चिकारा व तीनों पुलिसकर्मियों अरविंद, गौरव व अजयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।