नोएडा (युग करवट)। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-153 में नोएडा एक्सप्रेसवे पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते उन्होंने कहा कि उक्त चौकी के बनने से कानून व्यवस्था और सुदृढ़ होगी तथा एक्सप्रेसवे के रास्ते रात-विरात गुजरने वाले लोगों को पुलिस की मौजूदगी के चलते सुरक्षा का एहसास होगा। उन्होंने बताया की इस चौकी के क्षेत्र में कई नवनिर्मित सेक्टर और गांव आएंगे। इसकी वजह से क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग होगी। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए बैग आदि भी वितरण किया। उद्घाटन अवसर पर जॉइंट कमिश्नर आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार, डीपी साद मिया खान, अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार, थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार आदि मौजूद थे।