गोली लगने से राहगीर गंभीर घायल
मेरठ (युग करवट)। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई और गोलियां चली। इस दौरान एक गोली राहगीर को लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के दक्षिणी इस्लामाबाद की है। बताया जा रहा है कि दक्षिणी इस्लामाबाद निवासी नवाब और उसके पड़ोसी राशिद में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की रात्रि मारपीट हो गई। इसी दौरान नवाब ने फोन कर अपने साथी सुहेल, गोलू और कालू को बुला लिया। जानकारी मिलने पर राशिद का दोस्त भूरा और कैफ भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इस दौरान क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और दुकानों के शटर गिरने लगे। इस दौरान बाइक लेकर जा रहे युवक के हेलमेट में गोली लगती हुई राहगीर सुहेल उर्फ सन्नी के सीने में जा लगी। सीने में गोली लगने के कारण सोहेल घटनास्थल पर ही गिर गया। आनंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां सोहेल की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 15 वर्ष पूर्व नवाब के बेटे अफसर का पास के ही रहने वाले साजिद से विवाद हो गया था।
इस दौरान साजिद ने अपने दोस्त सरधना के हिस्ट्रीशीटर फराज से अफसर की हत्या करा दी थी। तभी से दोनों पक्षों में विवाद चलता आ रहा है।