नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी संयुक्त मंच के आह्वाहन पर केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों-शिक्षकों एवं पेंशनर्स ने धरना दिया। जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे। मंच के संयोजक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है। पुरानी पेंशन योजना हिमाचल, छतीसगढ़, राजस्थान आदि राज्यों में बहाल की जा चुकी है, लेकिन उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में कर्मचारी अभी भी लड़ रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकारें पुरानी पेंशन योजना बहाल करना चाहती है, लेकिन केन्द्र के अडिय़ल रवेये के चलते यह सम्भव नहीं हो पा रहा है। जबकि, कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। मंच ने बताया कि इस आंदोलन के उपरांत २१ अप्रैल को विभिन्न कार्यालयों पर गेट मीटिंग कर विरोध जताया जाएगा। २१ व २३ मई को मशाल जुलूस निकाला जाएगा, २१ जून को लखनऊ में राज्य स्तरीय महारैली निकाली जाएगी। धरने में विजय पहलवान, विजय कुमार, विपिन राठी, प्रदीप कुमार, ब्रजेश, तारिक ईसा, गंगाराम, सुशील कुमार, श्रीचंद सारस्वत,अनिल शर्मा, रविश कुमार, अनुज त्यागी, रविन्द्र राणा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेता शामिल हुए।