गाजियाबाद (युग करवट)। आरडीसी स्थित पार्टी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज सुबह कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्घांजलि अर्पित की। श्रद्घांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि मान्यवर कांशीराम दलितों, शोषियों एवं वंचितों के मसीहा थे। इस अवसर पर जिला महासचिव अमन यादव, महानगर महासचिव राजन कश्यप, वरिष्ठ नेता रमेश यादव, महिला सभा की प्रदेश महासचिव मधु चौधरी, इरफान, अमानत चौधरी, प्रदेश सचिव विशाल वर्मा, लोनी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नागर, रविद्र यादव, नानक चंद प्रजापति, कृष्ण ढक़ोलिया, पंकज भगत, रामपाल राजोरा, शाहनवाज खान, साजिद सैफी, जगमोहन टैंक, असलम कुरैशी, दीपक भारती, अकरम प्रधान, सुरेन्द्र यादव, आशा कुशवाहा, पूर्व पार्षद मनीराम यादव, पूर्व पार्षद सूरज, लोकेश यादव, कार्यालय प्रभारी राहुल रावत आदि मौजूद रहे।