गाजियाबाद (युग करवट)। हाल ही में पीसीएस जे की परीक्षा में ७६वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन करने वाली फौजिया जहां को डीएम आरके सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। डीएम प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम सदर विनय सिंह ने फौजिया जहां को उनके आवास पर बुके व मिठाई देकर सम्मानित किया और हमेशा लोगों की हर सम्भव मदद के लिए प्रेरित किया। साथ ही डीएम आरके सिंह की ओर से दिए संदेश में परीक्षा पास करने पर शुभकमानएं देते हुए कहा कि जिन कठिनाईयों का सामना करते हुए प्रतियोगी परीक्षा पास की है उससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। एसडीएम सदर ने फौजिया के पिता सिंकदर, मां सायरा जहां व दादी और अन्य परिजनों को भी बेटी की सफलता पर शुभकामनाएं दी।