गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश शासन ने आठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सीडीओ आजमगढ आंनद कुमार शुक्ला को अपर निदेशक सूडा लखनऊ, सीडीओ गाजीपुर श्रीप्रकाश गुप्ता को सीडीओ आजमगढ, एडीएम फाइनेंस बदायुं संतोष कुमार वैश्य सीडीओ गाजीपुर, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ राकेश कुमार पटेल को एडीएम फाइनेंस बदायूं, सिटी मजिस्टे्रट बरेली राकेश कुमार गुप्ता को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ, एसडीएम प्रयागराज रेनू सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, सिटी मजिस्टे्रट मीरजापुर विनय कुमार सिंह-२ को एडीएम फाइनेंस हापुड, एसडीएम बलरामपुर मंगलेश दूबे को सिटी मजिस्ट्रेट मीरजापुर बनाया गया है।