ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। थाना जारचा के प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि बीते 22 अगस्त को वादी धर्मेन्द्र पुत्र बिजेन्द्र सिंह ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर पीली धातु की वस्तु को सोने की धातु बताकर 5 लाख रुपये ले लेने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस मामले में आज थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त भीम सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम बुटराडा थाना बाबरी जिला शामली को निधावली रोड रजवाहा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से उक्त वस्तुएं बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त लोगों को यह कहकर ठगी करता है।