गाजियाबाद (युग करवट)। आजाद समाज पार्टी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में भरतपुर के घाटमिका के दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार और वहां की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होनें पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मां की है। इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है। इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। इस अवसर पर निजाम चौधरी भी मौजूद रहे।