गाजियाबाद (युग करवट)। पीटीसी मुरादाबाद से बैच १९७०-७१ में पासआउट होने वाले अभ्यर्थियों का अभिनंदन समारोह कल लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक अशोक कुमार पाहवा व डीपी जुआल ने बताया कि गोल्डन जुबली के सफल आयोजन के पश्चात ५२वें वर्ष में होने वाले डायरेक्टर उपनिरीक्षक पीटीसी मुरादाबाद के अभ्यर्थियों के स्वागत में अभिनंदन समारोह रखा गया है। जिसमें बडी संख्या में लोग शामिल होंगे।