गाजियाबाद (युग करवट)। एडीएम सिटी गंभीर सिंह की धर्मपत्नी अंजली सिंह के पारिवारिक सदस्य, प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रहलाद मोदी से राजेंद्र मित्तल मेहंदी वाले, संजीव गुप्ता समरकूल वाले, संजीव मित्तल, सुबोध गुप्ता, दुष्यंत गुप्ता, यशवर्धन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, अर्चित मंगलम, सुदेश श्रीवास्तव, गौरव गर्ग,सचिन सोनी आदि ने मुलाकात की। इस मौके पर प्रहलाद मोदी का स्वागत पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया।