प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पीएमआवास योजना के फार्म की जांच अब तहसील विभाग ने करने से इनकार कर दिया। दरअसल जो भी आवेदन आते है उसकी जांच डूडा तहसील विभाग से कराता है। गत दिनों फार्मों की जो जांच तहसील विभाग की ओर से की गई थी उनमें डूडा के कुछ कर्मचारियों ने छेड़छाड़ कर दी थी। जिस कारण विवाद पैदा हो गया था। इस मामले की जांच फिर से अलग से कराई गई थी। ऐसे में अब डूडा की ओर से करीब ढ़ाई हजार से अधिक आवेदनों की जांच कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।
डूडा का कहना है कि इन सभी फार्म को तहसील विभाग ने लौटा दिया है। उनका कहना है कि स्टाफ व्यस्त होने के कारण वह इन आवेदनों की जांच नहीं कर सकता है। ऐसे में अब डूडा को ही अपने स्तर से इन आवेदनों की जांच करानी होगी। ऐसे में जिन लोगों ने पीएम आवास योजना में आवेदन किया है उन्हें अभी ओर वेट करना होगा। फार्मोंं की जांच इस लिए भी जरूरी है कि गत दिनों मेयर सुनीता दयाल ने इस मामले में डूडा के पीओ संजय पथरिया को आवेदकों की जांच सख्ती से करने के निर्देश दिए थे ताकी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो।