नोएडा (युग करवट)। दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को आत्महत्या कर ली। वही एक 15 वर्षीय छात्रा ने पिता के डांटने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मूल रूप से असम प्रांत की गुवाहाटी जनपद की रहने वाली ने नीलाक्षी पाठक (28 वर्ष) अपने पति आकाश के साथ सेक्टर-110 स्थित लोटस पनास सोसाइटी में रहती थी। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही थी। बीती रात को उन्होंने अपने एक दोस्त से ऑनलाइन चैटिंग के दौरान कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है, जब तक उसका दोस्त उसके घर पहुंचे, उन्होंने पंखे से फंदा लगा लिया था। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें फंदे से उतारकर यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाली लवली खातून (15 वर्ष) ने बीती रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह किसी लडक़े से बात कर रही थी, उसके पिता ने उसे डांट दिया था। इस बात से वह आक्रोशित थी।
अस्पताल कर्मी ने की आत्महत्या
नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के शाहपुर गांव में रहने वाले एक अस्पताल कर्मी ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव में रहने वाले सुरेश आर्या उम्र 25 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सेक्टर -128 स्थित जेपी अस्पताल में काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।