गाजियाबाद (युग करवट)। घंटाघर कोतवाली की डासना गेट चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक सीनियर सिटी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा पिछले कई माह से उन्हें प्रताडि़त करने के साथ-साथ उनके साथ मारपीट भी कर रहा है। वृद्ध का यह भी कहना है कि उनके बेटे के जुर्मों की इंतहा हो गया है और पूरी-पूरी रात वह उन्हें घर के बाहर खदेड़ देता है। इस संदर्भ में एसीपी कोतवाली आईपीएस निमीष दशरथ पाटिल ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा के तहत सीनियर सिटीजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उनके आरोपित पुत्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज पुलिस की दो टीम नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है।