गाजियाबाद। बीस अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजियाबाद के वसुंधरा आएंगे। यहां रैपिडैक्स के स्टेशन को देखेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठन और जनप्रतिनिधियों को लेकर बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री के जनसभा में पचास हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पार्षदों से लेकर विधायको तक को टारगेट दिया गया है। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ी दूसरी जिम्मेदारी भी दी गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होने की बात कही जा रही है। (फोटो- युग करवट)