नोएडा (युग करवट)। थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर -1 के पास जानवरों को पानी पीने के लिए बनाए गए पानी की हौदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक का नाम मूलचंद है। वह जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। वहीं थाना बादलपुर क्षेत्र में आज दोपहर को एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।