नई दिल्ली (युग करवट)। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मियांवाली में पाकिस्तान एयरफोर्स के बेस स्टेशन पर आज सुबह आतंकी हमले की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि कई आत्मघाती हमलावरों और हथियारबंद जिहादियों ने मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे पर हमला किया है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब चार आतंकियों को मार गिराया है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में भारी गोलीबारी की आवाज सुनी जा रही है। सामने आया है कि तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
एयरबेस में खड़े कई विमान और टैंक नष्ट किए
न्यूज साइट द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में घुसने के लिए आतंकियों और आत्मघातियों ने दीवार पर सीढ़ी लगाई। पाकिस्तान के आतंकी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने दावा किया है कि एयरबेस पर हमला करने वाले उसके आतंकवादी लेटेस्ट हथियारों से लैस हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों ने बेस के दो परिसरों पर हमला किया है। इस दौरान बेस के अंदर खड़े कई विमानों को तबाह कर दिया गया है।
24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला
पाकिस्तान के मियांवाली में हुआ हमला 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात है। बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके में भी बम विस्फोट किया गया था। यहां पुलिस को निशाना बनाकर हमला किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में करीब 5 लोगों की मौत हुई थी। घटना के बाद प्रधानमंत्री अनवारुल हक कांकेर ने निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि आतंक के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।