गाजियाबाद (युग करवट)। आज सुबह इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुर गांव के हनुमान मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ पर आसमानी बिजली गिर गई। इस हादसे के दौरान जहां एक १३ साल की लडक़ी अजमिरुल पुत्री परवेज की मौत हो गई। वहीं मृतका की बड़ी बहन १८ वर्षीय शालू, अजमेरी, जस्मीन और सन्नों भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने लडक़ी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर घायल महिलाओं को जिला संयुक्त अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवा दिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि यह हादसा उस समय हुआ कि जब महिलाऐं काम पर जाते हुए भीगने से बचने के लिये पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थी। एडीएम फाइनेंस विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि बिजली गिरने से मरी लडक़ी के परिजनों को प्रशासन ने ४ लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा दी जाती है।