गाजियाबाद (युग करवट)। लोहा मंडी के पार्कों सहित शहर के 15 पार्कों को निगम विकसित करेगा। इसके लिए पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह पैसा पन्द्रह वित्त आयोग निधि से निगम के उद्यान विभाग को दिया गया है। उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. नितिन गौड़ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शहर में पॉल्यूशन की समस्या को कम करने के लिए पार्कोंको हरा भरा बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम पहले बीस करोड़ रुपये से पहले भी शहर के कई पार्कों को विकसित कर चुका है, अब पांच करोड़ रुपये और मिला है। इससे शहर के पन्द्रह पार्कों को और हरा भरा बनाया जाएगा। इनमें लोहा मंडी के सभी पार्क शामिल हैं। हाल ही में इस मद से 112 करोड़ रुपये नगर निगम को मिला है। इसमें से 82 करोड़ रुपये सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट के लिए दिया गया है। इसमें से पांच करोड़ रुपये उद्यान और बाकी का पैसा जलकल विभाग को दिया गया है। नगर निगम के उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. अनुज सिंह का कहना है कि जल्दी ही इन पार्कों को विकसित किया जाएगा। निगम का टारगेट है कि इसी वर्ष दिसंबर तक इन पार्कों को विकसित कर दिया जाए।