नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की सबसे तेज चलने वाली रैपिडएक्स ट्रेन का शुभारंभ शुक्रवार को किया था। इसके बाद आज बड़ी संख्या में लोगों ने रैपिडएक्स के सफर का आनंद उठाया। सुबह से ही लोगों की भीड़ रैपिडएक्स स्टेशन पर जुटना शुरू हो गई। सभी यात्रियों का स्वागत ट्रेन के प्रतिनिधियों द्वारा फूल देकर किया गया।
ट्रेन में पहली बार सफर करने वाले लोग अपने स्वागत से अभिभूत नजर आए। लोगों ने सफर के दौरान खूब सेल्फी ली और लाइव वीडियो भी शेयर किए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी ट्रेन का सफर कर उत्साहित नजर आए। वैशाली निवासी सोनिया ओबरॉय ने रैपिड ट्रेन के सफर को बेहद सुविधाजनक बताया। उन्होंने कहा कि ट्रेन बाहर से जितनी अच्छी है अन्दर से भी उतनी ही अरामदायक है। वैशाली निवासी सिद्घाथ ओबरॉय ने बताया कि टे्रन बेहद लग्जरी है। सफर कर ऐसा लगा कि वह किसी प्लेन के अन्दर बैठे हैं। पहला सफर शानदार रहा। यह एक बेहतर कनेक्टिवी है जो जिले के विकास को और आगे ले जाएगी।
अपनी मां और बहन के साथ आए वसुंधरा निवासी हर्षित ने बताया कि ट्रेन का सफर बेहद अच्छा रहा। उन्हें तेज गति में सफर करना अच्छा लगा। अब लम्बी दूरी चंद मिनटों में होने से सफर आसान रहेगा।
वहीं हर्षित की सात वर्षीय बहन गरिमा ने बताया कि उन्हें ट्रेन में तेज चलने से डर तो लगा लेकिन फिर जब वह सुरक्षित उतर गई तो अच्छा लगा और जल्द ही वह आगे भी इसमें सफर करेंगी।
प्रियंका ने बताया कि देश की सबसे तेज टे्रन में सफर को लेकर बेहद उत्साहित थी और काफी समय से इसके चलने का इंतजार कर रही थी। साहिबाबाद से दुहाई तक का सफर किया जिसमें ऐसे लगा जैसे वह आसमान में उड रही हैं। गाजियाबाद निवासी निर्मला बंसल अपने परिवार के साथ सफर पर आई थी। निर्मला ने बताया कि स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं हैं। बैठने के लिए अच्छी सीट, पानी और सफाई व्यवस्था भी बेहद अच्छी हैं। ऐसा लगा कि जैसे वह किसी एयरपोर्ट में आ गई हैं। उन्होंने लोगों से स्टेशन को साफ रखने की भी अपील की।
गाजियाबाद निवासी प्रेम भारद्वाज ने रैपिडएक्स ट्रेन के सफर को शानदार बताया उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में लोगों को काफी हद तक ट्रेफिक से निजात मिलेगी और लोग चंद मिनटों में ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
इंदिरापुरम निवासी जे शर्मा ने बताया कि रैपिडएक्स ट्रेन आने वाले समय में विकास के नाए आयाम तैयार करेगी। लंबी दूरी के लोगों के लिए बेहद कम समय में आवागमन आसान हो जाएगा और लोग आसानी से एक से दूसरे जगह जा सकेंगे।
इसकी कनेक्टिवी जल्द ही अन्य जिलों में होनी चाहिए। दुहाई से सफर करने वाले पीयूष गोयल ने बताया कि जब से ट्रेन का ट्रायल शुरू हुआ है तब से वह बेहद ट्रेन में सफर करने को लेकर उत्साहित थे। उद्घाटन के बाद वह आज टिकट लेकर सफर कर रहे हैं जो बेहद गर्व महसूस हो रहा है।
भुगतनी पडी पेनल्टी
सफर के पहले दिन ही काफी यात्रियों को पेनल्टी भी भुगतनी पडी। दरअसल लोग गलती से दूसरे स्टेशन पहुंच गए ऐसे में उन्हें वापस आना पडा तो पेनल्टी भुगतनी पड़ी। पहले दिन यात्रियों को इससे कोई छूट नहीं दी गई जिससे लोगों में निराशा भी दिखी।