लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बसपा प्रमुख मायावती, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नीरज सिंह आदि अनेक दिग्गजों ने मतदान किया। वाराणसी के कटिंग मेमोरियल से मतदान केंद्र पर आम आदमी पार्टी से महापौर प्रत्याशी शारदा टंडन ने मतदान किया। वाराणसी के कई केंद्रों से शिकायत भी आ रही हैं कि लोग वोट डालने तो जा रहे हैं लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं होने की वजह से निराश वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि कबीर मठ लहरतारा बूथ पर दर्जनों मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में है। वहीं सैकड़ों मतदाताओं के नाम ही नहीं है। साथ ही काफी संख्या में वोटर लिस्ट में नाम, पिता, पति के नाम में गड़बड़ी भी पाई गई है। लोगों का आरोप है कि पर्ची के साथ सिंबल लगा कर मतदाताओं को दिया जा रहा है। पोलिंग एजेंट ने पकड़ा है। पर्ची के साथ सिंबल लगा कर मतदाताओं को दिया जा रहा है। देवरिया सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी और विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने जिला पंचायत परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदान किया।
मुफीद ए आम इंटर कॉलेज में भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच राम नाम की पट्टिका को लेकर विवाद हो गया। यहां भाजपा प्रत्याशी ने गले में राम नाम की पट्टिक पहनी थी जिस पर सपा प्रत्याशी ने अपना विरोध जताया, इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मथुरा के चौमुंहा में दूसरे गांव से फर्जी वोट डालने आ रहे लोगों को समर्थकों ने पकड़ लिया। इनसे भारी मात्रा में आधार कार्ड व रुपए बरामद हुए हैं।
ललितपुर में निकाय चुनाव में एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायतों में दूसरे राउंड में 24.87 फीसदी मतदान हो गया। इसमें ललितपुर नगर पालिका में 24.61, नगर पंचायत तालबेहट में 25.59 फीसदी, नगर पंचायत महरौनी में 22 फीसदी और नगर पंचायत पाली में 33 फीसदी मतदान हुआ है। लखीमपुर खीरी के गोला नगर पालिका परिषद के चुनाव में बैलट पेपर का फोटो वायरल हुआ है। हालांकि यह फोटो किस मतदान केंद्र का है। यह अभी नही पता चला है। सहारनपुर की कोतवाली मंडी पुलिस में मोहल्ला छत्ता जंबू दास स्थित जेवी जैन इंटर कॉलेज मतदान केंद्र से 10 महिलाओं और चार युवकों को फर्जी मतदान करने के शक के आधार पर पकड़ा है।

इन सब को कोतवाली मंडी पुलिस ने हिरासत लिया है, जिनको थाने पर बिठाया गया है मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इन लोगों के आधार कार्ड में कुछ खामियां सामने आई थी। इसीलिए फिलहाल मतदान करने से इन्हें रोक दिया गया है। मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।अगर यह फर्जी मतदान करने आए होंगे तो इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
पश्चिमी यूपी में शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर व बिजनौर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मुजफ्फरनगर के सिसौली में जहां दो पक्षों के बीच नोकझोंक हुई तो सहारनपुर में निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसएसपी से लोगों ने शिकायत कर आरोप लगाया कि उन्हें आधार कार्ड होने के बावजूद वोट नहीं डालने दिया गया। हालांकि इस संबंध में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि कुछ मतदाताओं के आधार कार्ड भीग गए थे इससे फोटो व नंबर साफ नजर नहीं आ रहे थे। इसी तरह बिजनौर के नगीना के सैनी मोहल्ले में वोट कटने से नाराज लोग शिकायत करने अधिकारियों के पास पहुंचे। आरोप लगाया कि बीएलओ ने जानबूझकर उनके वोट काट दिए। शामली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में कम और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। मुस्लिम क्षेत्रों में लगी लंबी कतारें बूथों पर लगी हैं।
धामपुर में निकाय चुनाव मतदान के साथ ही रोमांचक होता जा रहा है। सवेरे नौ बजे तक धामपुर में 12.35 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। युवाओं में मतदान को लेकर जोश देखा जा रहा है। युवा मतदाता नगर की सरकार बनाने के लिए घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं। वहीं मुस्लिम बूथों पर युवाओं की भी भारी भीड़ देखी जा रही है। शुरुआती दौर में मतदान धीमी गति से चलता हुआ नजर आया। जैसे ही जैसे सूरज चढ़ता गया मतदान बढ़ता चला गया। चाय नाश्ता करने के बाद मतदाता मतदान केंद्रों की तरफ रुख करने लगे। भीड़ तेजी से बढ़ती चली गई। धामपुर में एसडीएम मनोज कुमार के मुताबिक, सवेरे नौ बजे तक 12.35 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। मुस्लिम बूथों पर मतदाताओं में वोट डालने के प्रति उत्साह देखा गया। मुस्लिम बूथों पर सवेरे से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई। जबकि अन्य बूथों पर करीब 10:00 बजे के बाद भीड़ का आंकड़ा बढऩा शुरू हुआ। युवा मतदाता नगर की सरकार बनाने के लिए उत्साह के साथ वोट डालने निकले।