गाजियाबाद (युग करवट)। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 14 सितंबर को मेरठ आ सकते हैं। मेरठ में वे पश्चिमी यूपी के संगठन को मजबूत करने का मंत्र देने के साथ-साथ संगठन की समीक्षा भी करेंगे। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अजय राय के संभावित दौरे के बाद यहां संगठन में बदलाव की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस में अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने के बाद से ही संगठन में बदलाव की तेज सुगबुगाहट हो रही है। गत दिनों प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने जिस तरीके से बुलंदशहर जनपद में बैठक की उसके बाद से इस सुगबुगाहट को और अधिक बल मिला है। यह भी चर्चा है कि प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव गाजिायबाद और मेरठ का भी दौरा करेंगे। उनके दौरे से पूर्व ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मेरठ आने की तेज चर्चाएं पार्टी में हो रही हैं। दरअसल, अजय राय के सबसे पहले वैस्ट यूपी में आने का मतलब है कि वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र को सबसे ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।
मेरठ जेल में बंद बिजनौर जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान से करेंगे मुलाकात!
गाजिायबाद। मेरठ के संभावित दौरे के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मेरठ जेल में बंद बिजनौर के जिलाध्यक्ष एवं चेयरमैन शेरबाज पठान से भी मुलाकात कर सके हैं। दरअसल, शेरबाज पठान काफी समय से मेरठ जेल में बंद हैं। वे बिजनौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होने के साथ-साथ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन भी हैं। गत दिनों कांगे्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दकी भी उनसे मिलने जेल पहुंचे थे। पार्टी के सूत्रों के अनुसार अजय राय भी अपने संभावित मेरठ दौरे के दौरान जेल में शेरबाज पठान से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं में मैसेज दे सकते हैं।