गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 22 दिनों से डब्लूएफआई अध्यक्ष तथा भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ जैसे गंभीर आरोप लगाकर धरना दे रही पहलवान बेटियों के समर्थन में आज रालोद नेता कलक्ट्रेट पहुंचे। रालोद नेताओं ने पहलवान बेटियों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया।
रालोद के जिला एवं महानगर संगठन के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे रालोद नेताओं का कहना था कि ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई है तथा पॉस्को एक्ट भी लगा है। रालोद नेताओं की मांग थी कि ब्रजभूषण सिंह की संसद सदस्यता समाप्त कर उसे तुरंत जेल भेजा जाए। रालोद की मांग है कि ब्रजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे उसके द्वारा किए गए अनगिनत अपराध सबके सामने आ सकें। धरने पर बैठी पहलवान बेटियों की बात सुनी जाए और बहादुर बेटियों का मान-सम्मान रखते हुए दोषियों को उनके अपराध के लिए कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए धरना एवं प्रदर्शन स्थगित अथवा समाप्त कराया जाए। रालोद नेताओं का कहना था कि राष्ट्रपति मातृ शक्ति होने के साथ-साथ देश की प्रथम महिला भी हैं और इस नाते से आप महिलाओं का दुख दर्द अधिक समझती हैं। प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ नेता चौधरी तेजपाल सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह एडवोकेट, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल जाटव, अनुसूचिज जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, ओडी त्यागी, शुभेंदू कौशिक, लोकेश चौधरी, शेर सिंह मौर्य, रमन, कृष्णपाल डायरेक्टर समेत बड़ी संख्या में रालोद नेता मौजूद रहे।