नई दिल्ली (युग करवट)। कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रहा है। बड़ी संख्या में कांग्रेसी अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए हैं। जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने बताया कि आज रायपुर रवाना होने के लिए कांग्रेसी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा को हवाई जहाज में चढऩे से रोक दिया गया। इसके विरोध में कांग्रेस के नेता एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। बिजेन्द्र यादव ने कहा कि इस तरह का कदम भाजपा सरकार की तानाशाही है। समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी, तारिक अनवर, श्रीनाथ मणिशंकर, बिजेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, जेके गॉड, हरेन्द्र कसाना समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे थे।