नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। १४ मई को जिले में पीसीएस परीक्षा है, वहीं जिले में इन दिनों नगर निकाय चुनाव भी चल रहे हैं। दूसरे चरण में ११ मई को चुनाव है और १३ मई को मतगणना होनी है। उसके अगले ही दिन यानि १४ मई को पीसीएस की परीक्षा है। ऐसे में पीसीएस परीक्षा मतगणना के अगले दिन कराना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, जिसे लेकर डीएम आरके सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अगर परीक्षा ड्यूटी से कोई कर्मचारी या अधिकारी गैरहाजिर मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले के ४० केन्द्रों पर पीसीएस की परीक्षा होनी है। इसके लिए १४ सेक्टर मजिस्टे्रट और ४० स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कक्ष निरीक्षक व केन्द्र प्रभारी भी तैनात होंगे, हर केन्द्र पर पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। इस परीक्षा में कई हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जो विभिन्न जिलों से यहां परीक्षा देने पहुचेंगे। हालांकि, प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि ११ मई को होने वाले मतदान में भी करीब सात हजार कर्मिकों को तैनात किया जाएगा और सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए जाएंगे। इसके बाद १३ मई को मतगणना में भी बड़ी संख्या में कर्मिकों को लगाया गया है। यहां भी प्रशासन के अधिकारी मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं को संभालेंगे। इस बार मतगणना ईवीएम के अलावा सात निकायों में बैलेट पेपर से होगी जिसमें काफी लंबा समय लगेगा। देर रात तक मतगणना का काम होगा और उसके अगले दिन सुबह परीक्षा कराना कम चुनौती पूर्ण नहीं होगा। ऐसे में डीएम ने कड़े निर्देश जारी कर कर्मियों को परीक्षा ड्यूटी से गायब न रहने की ताकीद की है।