लखनऊ। शहरी निकायों की सरकार के गठन की प्रक्रिया को बिना किसी के विलंब के पूरा करने की तैयारी में नगर विकास विभाग जुट गया है। विभाग की मंशा निकाय चुनाव के परिणाम आते ही शपथ ग्रहण और पहली बैठक जल्द से जल्द कराने की है, इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं।
पिछले चुनाव में दिसंबर में चुनाव परिणाम आने के बाद शपथ ग्रहण तो जल्दी हो गया था लेकिन पहली बैठक करने में शहरी निकायों ने काफी वक्तलिया था। इस बार पहली बैठक भी शपथ ग्रहण के महीने भर के भीतर कराने की तैयारी है ताकि सभी शहरी निकायों का कार्यकाल तय वक्त के भीतर, वर्ष 2028 में समाप्त हो। सूत्रों की मानें तो कुछ बड़े नगर निगमों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी जगह शहरी निकायों के शपथ ग्रहण की योजना तैयार की जा रही है। नगर विकास विभाग ने मोटे तौर पर शपथ ग्रहण और बैठक की तैयारियों से जुड़ा खाका खींच लिया है लेकिन इस पर अंतिम निर्णय चुनाव परिणाम के बाद ही लिया जाएगा। कौन-कौन से निकाय भाजपा के हक में आते हैं, उसके आधार पर मंत्रियों और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तय होंगे। नगर विकास विभाग योजना को अंतिम रूप दे देगा तब इसे मंजूरी के लिए विभागीय मंत्री एके शर्मा और उसके बाद मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा।