नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। चुनाव से सम्बंधित परमिशन लेने के लिए जिला मुख्यालय में खासी मारामारी देखने को मिल रही है। सुबह कार्यालय खुलते ही प्रत्याशियों के प्रतिनिधि परमिशन के लिए पहुंच जाते हैं, लेकिन आसानी से परमिशन न मिलने के चलते लोगों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पहले नगर निगम के सभी वार्डो की परमिशन सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में ही प्रदान की जा रही थी, लेकिन बढ़ती भीड़ और लोगों की शिकायतों के चलते अब दो न्यायालयों में परमिशन देने का काम शुरू किया गया है। परमिशन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा एकल विंडो सिस्टम शुरू किया गया था, लेकिन आवेदनों की संख्या के सामने यह सिस्टम पहले दिन से चरमराया हुआ है। चुनाव में महज अब एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है, ऐसे में बड़े पैमाने पर प्रत्याशी प्रचार के लिए परमिशन लेने के लिए पहुंचे रहे हैं। आरोप है कि सिंगल विंडो के बावजूद भी परमिशन के लिए अन्य विभागों के चक्कर लगाने पड रहे हैं। अब एडीएम सिटी गंभीर सिंह को महापौर पद के प्रत्याशियों को जुलूस, रैली और जनसभा व वाहनों की अनुमति देने के लिए अधिग्रहित किया गया है। इसके अलावा वार्ड १ से ५० तक की परमिशन सिटी मजिस्टे्रट द्वारा व वार्ड ५१ से १०० तक की परमिशन एसीएम सेकेण्ड निखिल चक्रवर्ती द्वारा प्रदान की जाएगी। सभी कक्षों पर इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई है जिससे आवेदकों को परमिशन के लिए परेशानी न हो। हालांकि, जिला प्रशासन की सिंगल विंडो व्यवस्था सफल होती नजर नही आ रही है।