गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम में हुई कर्मचारियों की प्रान्नति को लेकर विवाद पैदा हो गया। बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से इस मामले में नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार मकवाना की ओर से दिया गया। हाल ही कुछ समय पहले ही नगर निगम के कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि की डीपीसी को बनी कमेटी की ओर से गलत तरीके से कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है। उन्होंने ज्ञापन में नगर आयुक्त से मंाग की है कि वह इस मामले की जांच कराए। ज्ञापन में का गया है कि महागस्त में समूह घ चतुर्थ श्रेणी से समूह गे में पदोन्नति की गई है वह नियमानुसार नहंी हुई है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है।