गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को प्रेषित किया। कांग्रेसी मांग कर रहे थे कि केंद्र सरकार के इशारे पर पत्रकारों पर की जा रही कार्रवाई को तुरंत बंद किया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, वह किसी भी स्थिति में अपनी आलोचना सुनने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि मीडिया द्वारा आम जनमानस का ध्यान इस और आकृष्ट करने पर सरकारी ऐजेंसियों के माध्यम से उसे अनयास परेशान किया जाता है। इसी कड़ी में न्यूज वेबसाइट ज्यूजक्लिक के पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने छापेमारी की। ज्ञापन देने वालों में लोकेश चौधरी के साथ पूर्व मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुशांत गोयल, सतीश शर्मा डासना, श्रीचंद दिवाकर, ओमदत्त गुप्ता, कमलेश कुमारी एडवोकेट, मनीष गुप्ता, आसुतोष गुप्ता, सुनील भारती, रहीसुद्दीन, अशोक धनकड़, मिथुन जयसवाल, कुभूषण मोनू, योगेश कुमार, राजेश जयसवाल, मोहन सिंह, सीमा शर्मा, सविता जयसवाल, रितेश कसाना आदि मौजूद रहे।