नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-37 के अंबेडकर बिहार कॉलोनी के गली नंबर-3 में रहने वाले वीर बहादुर पुत्र राजेंद्र (35 वर्ष) ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसका उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। उसके परिजनों ने उसे फंदा लगाते हुए देखा तथा उसे फंदे से उतार कर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि वहां पर वीर बहादुर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सेक्टर-37 राजेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।