नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में रहने वाले 26 वर्षीय ड्राइवर ने पत्नी से हुए विवाद के बाद चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही सलारपुर कॉलोनी में ही रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी ले रहने वाला अंकुर तिवारी (26 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ तिवारी ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह कार चालक थे। बीती रात को उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
इसके बाद उन्होंने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि भूड़ा कॉलोनी में ही रहने वाली 50 वर्षीय महिला रेहाना पत्नी गुड्डू को उसके परिजनों ने गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में देर रात को भर्ती करवाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।