प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पुलिस ने फरवरी माह में हुए सुधीर एंक्लेव ट्रोनिका सिटी निवासी ६२ वर्षीय राजेश गर्ग नामक व्यक्ति के मर्डर का खुलासा कर दिया। इस खुलासे के दौरान ट्रोनिका सिटी थाने के एसएचओ प्रदीप त्रिपाठी की टीम ने राजेश गर्ग की पत्नी नालिनी उर्फ लाली उर्फ लाली तिवारी नामक ४० वर्षीय महिला को उसके प्रेमी अक्षय निवासी शामली के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में सुधीर एंक्लेव निवासी राजेश गर्ग लापता हो गया था।
उस समय उसकी पत्नी ने ही उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान पता चला कि राजेश गर्ग की हत्या उसकी दूसरी पत्नी लाली उर्फ नालिनी उर्फ नाली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। घटना वाले दिन राजेश गर्ग की पत्नी ने अपने पति को किसी बहाने से अक्षय के साथ शामली भेज दिया था, जहां वारदात वाले दिन अक्षय ने राजेश गर्ग को ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। राजेश की पत्नी ने जब उसे शिनाख्त मिटाने की सलाह दी तो उसका प्रेमी दूसरे दिन फिर से घटनास्थल पर पहुंच गया और धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर उसके सिर को किसी दूसरी ओर फेंक दिया।