मेरठ(युग करवट)। बहसूमा के अकबरपुर सादाता गांव में जमीन के विवाद में बड़े भाई ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पति को घर के आंगन में मरता देख पत्नी ने भी तुरंत जहरीला पदार्थ पी लिया। बताया जा रहा है घर में दो भाइयों में जमीन का विवाद था। छोटा भाई 24 बीघा पूरी जमीन अपने नाम लिखाना चाहता था। इसको लेकर आए दिन घर में क्लेश रहता था। आज सुबह भी घर में जमीन को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ। इसके बाद बड़े भाई ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। उसकी मौत हो गई। उसे देखकर पत्नी ने भी जहर खा लिया है।