गाजियाबाद (युग करवट)। नन्दग्राम थाने के एसएचओ धर्म सिंह को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद गांव के पास स्थित एक भवन में अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया। मौके से पुलिस ने जहां दो अपराधियों को पटाखे एवं बम बनाते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया, वहीं घटनास्थल से लाखों रुपये कीमत के लगभग ५० हजार बने व अधबने बम, भारी विस्फोटक सामग्री और पटाखे बनाने के उपकरण और मशीने बरामद कर ली। पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधियों/आतिशबाजों ने अपने नाम धर्मेंद्र व विकास कुमार निवासी मोतीहारी/ईस्ट चंपारन बिहार बताये। साथ ही अपने साथियों के नाम इश्तकार व जमशैद निवासीगण असालतनगर फर्रुखनगर टीला मोड़ बताये। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वो दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों पर चलाये जाने वाली आतिशबाजी की मांग को पूरा करने के लिये यहां पर पिछले काफी समय से बम व अनार आदि बना रहे हैं। उन दोनों ने यह भी बताया कि उनके द्वारा बनाई गई आतिशबाजी एवं बम पूरे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई की जाती है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कई टीम फरार अपराधियों को दबोचने के लिये उनके ठिकानों व मकानों पर दबिश दे रही थी।