नोएडा (युग करवट))। थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित एक मकान में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह को जब उसके कमरे से बदबू आई तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक धु्रव भूषण दुबे ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर -2 में स्थित एक मकान से बदबू आ रही है।
उन्होने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया तो पाया की घर के अंदर रहने वाले अंकित पाल (25 वर्ष) पुत्र शिवम पाल मूलनिवासी दिबियापुर जनपद औरैया ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने 2 दिन पूर्व आत्महत्या किया है। शव से बदबू आने लगी थी। मृतक एक फैक्ट्री में काम करते थे। वह घर पर अकेले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।