डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के नाम से जुड़ी एक और उपलब्धि
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल व एसीपी कोतवाली निमिष दशरथ पाटिल की टीम ने ४ नवंबर को लोहा कारोबारी संदीप गोयल के कैशियर कंलेंद्रु गुप्ता के साथ घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में हुई ९ लाख की लूट का खुलासा न केवल ६ दिनों में कर दिया। इस घटना का एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया। साथ ही इन दोनों अधिकारियों की टीम ने कोतवाल महेश सिंह राणा की टीम के साथ मिलकर लूट की वारदात में शामिल पांच और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से लोहा कारोबारी के कैशियर से लूटे गये नौ लाख रुपयों में से ६ लाख ३० हजार की रकम, हथियार व वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिये। डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि ४ नवंबर को जब लोहा कारोबारी के डिलीवरीमैन कम्लेंद्रु गुप्ता कैश लेकर आ रहे थे तो चौधरी मोड़ के पास बदमाशों ने उनसे कैश से भरा थैला लूट लिया। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि लोहा कारोबारी के कैशियर से कैश लूटने वाला गैंग फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये आने वाला है। पुलिस ने रेलवे रोड पर घेराबंदी करके कई स्थाना पर चेकिंग करनी शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने जांच के लिये रूकने के बजाए पुलिस पर फायर झोंककर भागना शुरू कर दिया। तब पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। इस एंकाउंटर में मनोज पुत्र रमेश निवासी कविनगर के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि घायल अवस्था में पकड़े गये लुटेरे मनोज से हुई पूछताछ में उसने अपने गैंग के बदमाशों के नाम व उनके ठिकानों का पता बता दिया। पुलिस ने कारोबारी के कैशियर को लूटने वाले रोहित पुत्र राजकुमार निवासी बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र कविनगर, विश्वनाथ पुत्र शंकर निवासी रजापुर, राहुल पुत्र आन्नद निवासी सिहानी गेट व कारोबारी का कर्मचारी विनय तिवारी निवासी भाटिया मोड़ को गिरफ्तार कर लिया। श्री अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उक्त लूट का सूत्रधार लोहा कारोबारी का कर्मचारी विनय तिवारी था। उसने अन्य बदमाशों के साथ शराब पीते समय रोहित को बताया था कि उसके मालिक का कैशियर मोटी रकम लेकर आता है। उसके बाद रोहित ने यह बात कई वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर बदमाश मनोज व अन्य साथियों को बताई। फिर बदमाशों ने लोहा कारोबारी के कैशियर की रैकी करनी शुरू कर दी ौर चार नवंबर को उससे कैश लूट लिया। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग का एक बदमाश जिसका नाम शोभित बताया गया है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।